केकड़ी, 01 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य व गरिमापूर्ण तरीके से मनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। उन्होंने विभिन्न विभागों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए एवं उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी। भण्डारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सुनिश्चित करें व कार्यक्रम की तैयारी में जुट जाएं।

पटेल मैदान में होगा समारोह: एडीएम भण्डारी ने बताया कि मौसम की संभावित स्थितियों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए है। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का उपखण्ड स्तरीय समारोह पटेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। समारोह में पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड व स्काउट की टुकड़ियां परेड में हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम, नृत्य व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता और अखंडता को प्रेरित करने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

हर घर फहराएं तिरंगा: अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्डारी ने सभी स्थानीय संस्थाओं व आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस राष्ट्रीय पर्व के सम्मान में अपने भवनों और घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं। बैठक में उपखंड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, तहसीलदार बंटी राजपूत, विकास अधिकारी दिशी शर्मा, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा, बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।