केकड़ी, 21 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के केकड़ी आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार को पंचायत समिति केकड़ी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक शत्रुघ्न गौतम ने स्वयं उपस्थित होकर इस भव्य अवसर की तैयारियों की गहन समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। विधायक गौतम ने इस बात पर जोर दिया कि मुख्यमंत्री महोदय की उपस्थिति से क्षेत्र में विकास की नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे और विभिन्न परियोजनाओं को गति मिलेगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने में कोई कसर न छोड़ी जाए।

सहयोग के लिए किया आश्वस्त: समीक्षा बैठक के दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सुरक्षा व्यवस्था, स्वागत कार्यक्रम, मंच प्रबंधन और जनसभा स्थल से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जनता में भारी उत्साह को देखते हुए भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधान होनहार सिंह राठौड़, विकास अधिकारी दिशी शर्मा सहित कई सरपंचगण, पंचायत समिति सदस्य और पंचायतीराज कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियों को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए और आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।
