केकड़ी, 22 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सकल हिन्दू समाज के तत्वावधान में आगामी 8 फरवरी 2026 रविवार को पटेल मैदान में आयोजित होने वाले विशाल हिन्दू सम्मेलन की तैयारियां तेज हो गई हैं। सम्मेलन की रूपरेखा व व्यवस्थाओं को लेकर पटेल स्कूल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमें बंशीलाल जांगिड़ को अध्यक्ष, सुदेश कुमार पाराशर को संयोजक, नाथूलाल मेघवंशी, रामगोपाल माली, गंगाराम रैगर, छीतर गुर्जर व शिवरतन मूंदड़ा को संरक्षक, जगेश्वर पाण्डे, किशन सोनी, आनंद सोमानी, रामेश्वर मांडियां व चंचल चौकड़ीवाल को उपाध्यक्ष, गीलूराम माली, रामचरण शर्मा, अशोक आर्य, महावीर कच्छावा, भंवरलाल बैरवा, महावीर विजयवर्गीय व दशरथ साहू को सह-संयोजक, अरविन्द गर्ग को कोषाध्यक्ष, राजेश शर्मा को सह-कोषाध्यक्ष, रोहित जांगिड़ को प्रचार प्रमुख एवं बनवारी लाल बैरवा को सह-प्रचार प्रमुख बनाया गया।

वाहन रैली व कलश यात्रा का होगा आयोजन: वित्त व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए गठित वित्त समिति में यशवंत बेली, रामनरेश विजय, मुरारी अग्रवाल, किशन सोनी, राजेन्द्र फतेहपुरिया, महेश मंत्री, बंशीलाल जांगिड़, जगेश्वर पाण्डे व राजेन्द्र विनायका को शामिल किया गया है। आयोजन समिति के अनुसार सम्मेलन की पूर्व संध्या 7 फरवरी को सायं 5 बजे पटेल मैदान से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। मुख्य आयोजन के दिन 8 फरवरी को नगर के विभिन्न मंदिरों व सेवा बस्तियों से भव्य कलश यात्राएं निकलेंगी, जो नगर भ्रमण के बाद सम्मेलन स्थल पहुंचेंगी। सम्मेलन में संत-महात्माओं के ओजस्वी आशीर्वचन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। बैठक में उपस्थित समाजबंधुओं ने इस आयोजन को ऐतिहासिक व भव्य बनाने का संकल्प लेते हुए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।


