केकड़ी, 21 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्याम प्रेमी सेवा समिति व पोकी नाड़ी विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले खाटू श्याम मंदिर के द्वितीय पाटोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में है। आगामी 23 व 24 जनवरी को होने वाले इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए आयोजित बैठक में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। श्याम प्रेमी सेवा समिति के अध्यक्ष चंचल कुमार चौकड़ीवाल ने बताया कि 23 जनवरी को भजन संध्या व 24 जनवरी को महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा: समिति द्वारा कलश यात्रा, निशान यात्रा, शोभा यात्रा व श्याम बाबा की सवारी के लिए विशेष सजावट की योजना बनाई गई है। इसके साथ ही मंदिर में भजन संध्या, रामधुनी कार्यक्रम व भव्य महाप्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दर्शन, टेंट, लाइट व जल व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। पोकी नाड़ी विकास समिति के अध्यक्ष जसराज जाट ने बताया कि पाटोत्सव को लेकर मंदिर की भव्य सजावट की जा रही है। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में है जिन्हें जल्दी की पूर्ण कर लिया जाएगा।

