Tuesday, January 20, 2026
Homeधर्म एवं संस्कृतिखाटू श्याम मंदिर के द्वितीय पाटोत्सव की तैयारियां तेज, रविवार को लगेगी...

खाटू श्याम मंदिर के द्वितीय पाटोत्सव की तैयारियां तेज, रविवार को लगेगी विभिन्न सेवाओं के लिए बोलियां

केकड़ी, 17 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जयपुर रोड स्थित पोकी नाडी बालाजी प्रांगण में स्थित खाटू श्याम मंदिर एवं लक्ष्मी नारायण मंदिर का द्वितीय पाटोत्सव आगामी 23 व 24 जनवरी 2026 को हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार 18 जनवरी को शाम 7:00 बजे से मंदिर प्रांगण में विशेष बोली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष चंचल कुमार चौकड़ीवाल ने बताया कि पाटोत्सव के दौरान बाबा की विभिन्न सेवाओं को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए विभिन्न चढ़ावों की बोलियां लगाने का निर्णय लिया गया है।

इन सेवाओं की लगेगी बोली: कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से श्याम बाबा की नगर भ्रमण की शाही हाथी सवारी, श्याम बाबा, लक्ष्मी नारायण जी, बालाजी महाराज व महादेव जी के श्रृंगार की सेवा, श्याम बाबा के पीत वस्त्र (बागा) व इत्र अभिषेक, बालाजी, लक्ष्मी नारायण जी व श्याम बाबा की ध्वजा एवं छप्पन भोग व भगवान के विशेष अभिषेक की बोलियां लगाई जाएंगी। बोली लगाने का कार्य श्याम प्रेमी मुकेश शर्मा द्वारा संपन्न कराया जाएगा।

कार्यक्रम में भाग लेने का किया आग्रह: पाटोत्सव को लेकर दोनों मंदिर समितियों के सदस्य जी-जान से तैयारियों में जुटे हुए हैं। आयोजन समिति ने बताया कि शोभायात्रा व मुख्य समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, जिसे देखते हुए सुरक्षा व सुचारू दर्शन के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। पाटोत्सव को लेकर समूचे मंदिर प्रांगण को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। समिति ने सभी धर्मप्रेमियों से रविवार शाम को आयोजित होने वाली बोली प्रक्रिया में भाग लेकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।

RELATED ARTICLES