केकड़ी, 18 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों व तकनीकी कर्मचारियों की बैठक बुधवार को अजमेर रोड स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता एफ.आर. मीणा ने की। बैठक में आगामी जनवरी माह से शुरू की जा रही यूटीलिटी बिलिंग सिस्टम की तैयारी का जायजा लिया गया तथा स्पॉट बिलिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
ये रहे मौजूद इस मौके पर लेखाधिकारी नाथूलाल शर्मा, अधिशाषी अभियंता अरूण जांगिड़, सहायक अभियंता मुकेश मीणा, अधीक्षण अभियंता के प्रावैधिक सहायक धनराज मीणा समेत केकड़ी एवं केकड़ी उपखण्ड के कनिष्ठ अभियंता व तकनीकी कर्मचारी मौजूद रहे।