Site icon Aditya News Network – Kekri News

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की तैयारियों को दिया अंतिम रूप, कार्यकर्ताओं में नजर आया उत्साह

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 27 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्रीराम अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र, जैन यात्रा संघ एवं यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के संयुक्त तत्वावधान में 28 मार्च गुरुवार को अजमेरी गेट स्थित पुराने अस्पताल भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। संचालक गोपाल अग्रवाल ने बताया कि शिविर का समय सुबह 9.15 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रखा गया है। शिविर में राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक की टीम द्वारा सेवाएं दी जाएगी। इस मौके पर बीपी व शुगर की नि:शुल्क जांच भी की जाएगी। बुधवार को कार्यकर्ताओं की टीमों ने शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

Exit mobile version