Site icon Aditya News Network – Kekri News

सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां, भक्ति भाव के साथ आयोजित हुई नवपद पूजा

केकड़ीः पर्युषण पर्व के अवसर पर चन्द्रप्रभु मंदिर में सजाया गया नवपद मण्डल विधान।

केकड़ी, 03 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जैन धर्म का महापर्व पर्युषण नगर में भक्ति भाव के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान स्नात्र पूजा, बड़ी पूजा, प्रतिक्रमण, सामायिक सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। मंगलवार को दोपहर में सब्जी मण्डी स्थित चन्द्रप्रभु जैन मंदिर में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के तत्वावधान में नवपद पूजा का आयोजन किया गया। भजन गायकों ने सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई व विविध राग में पूजा पढ़ी। पूजा के बाद आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज के कई जने मौजूद रहे।

शोभायात्रा बुधवार को श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंघवी ने बताया कि पर्युषण पर्व के अवसर पर बुधवार को दोपहर में चन्द्रप्रभु मंदिर में महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक प्रसंग का वांचन किया जाएगा। इस दौरान त्रिशला माता के चौदह स्वप्न का अवतरण होगा तथा इसके बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर देव प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा तथा नवीन आंगी धारण कराई जाएगी।

Exit mobile version