Site icon Aditya News Network – Kekri News

मजार शरीफ पर चादर पेश कर मांगी देश में अमन चैन की दुआ, बारिश के चलते कव्वाली प्रोग्राम समेत अन्य सभी कार्यक्रम स्थगित

केकड़ी: चादर के जुलूस के दौरान ढोल ताशे बजाते नवयुवक।

केकड़ी, 5 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के बघेरा ग्राम में कणौंज रोड स्थित हजरत शेख अल कबीर चांद उस्मान शाह का सालाना उर्स सोमवार को सादगी के साथ आयोजित किया गया। क्षेत्र में तेज बारिश के चलते कव्वाली प्रोग्राम समेत सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। दोपहर बाद केवल चादर पेश करने का कार्यक्रम रखा गया।

मलंगों ने दिखाए हैरत अंगेज करतब चादर के जुलूस में विभिन्न अखाड़ा कलाकारों ने हैरत अंगेज करतब दिखाए। मजार शरीफ पर चादर पेश करने के बाद देश में अमन चैन के लिए विशेष दुआ की गई। इस मौके पर उर्स कमेटी के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बी मौजूद रहे।

Exit mobile version