Wednesday, March 12, 2025
Homeसमाजसाधारण सभा में प्रस्तुत किया आय—व्यय का ब्यौरा, भामाशाहों व पदाधिकारियों का...

साधारण सभा में प्रस्तुत किया आय—व्यय का ब्यौरा, भामाशाहों व पदाधिकारियों का किया अभिनन्दन

केकड़ी, 08 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रेगर समाज की साधारण सभा सावर रोड स्थित छात्रावास परिसर में आयोजित की गई। सभा में पिछले दिनों आयोजित सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों की सफलता पर पदाधिकारियों व भामाशाहों का सम्मान किया गया। अध्यक्ष गजानन कांसोटिया ने संत रविदास जयंती के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सामाजिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट योगदान करने पर सत्संग समिति अध्यक्ष गजानन कांसोटिया, महासभा अध्यक्ष पारसमल कांसोटिया, मीडिया प्रभारी महावीर कांसोटिया, रामप्रसाद रेगर, पारसमल रेगर, रतन लाल रेगर, मोहनलाल कांसोटिया, सीताराम, बद्री लाल रेगर, धनरूप गढवाल, रूपा रेगर समेत अन्य का साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।

कुरीतियों को त्यागने पर होगा सुधार आमसभा के दौरान समाज के अध्यक्ष पारस मल कांसोटिया ने कहा कि समाज में प्रचलित कुरीतियों को त्यागने पर ही समाज में सुधार होगा। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गों को अपेक्षित सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर पप्पू लाल उचैनियां, प्रवीण रेगर, पीरु लाल तुनगारिया, मथुरा लाल हिनोनिया, चेतन रेगर, राधेश्याम कांसोटिया, बोदूलाल रेगर, रणजीत आरेटिया, महावीर पेंटर, कैलाश उच्चैनिया, देवीलाल कोटवाल सहित कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES