Site icon Aditya News Network – Kekri News

देवधाम मालासेरी डूंगरी के पुजारी हेमराज पोसवाल पहुंचे केकड़ी, धर्म व समाज विकास पर दिया जोर

केकड़ी: अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल देवधाम मालासेरी डूंगरी के पुजारी हेमराज पोसवाल का स्वागत करते गुर्जर समाज के लोग।

केकड़ी, 26 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल देवधाम मालासेरी डूंगरी के पुजारी हेमराज पोसवाल सोमवार को केकड़ी पहुंचे। इस दौरान गुर्जर समाज की ओर से पोसवाल का माला पहनाकर व साफा बंधन कर स्वागत किया गया। इस मौके पर महंत हेमराज पोसवाल ने कहा कि वे देश भर में धार्मिक यात्राएं कर धर्म के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि एकजुटता से ही समाज का विकास संभव है। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने का आह्वान किया। सामाजिक कुरीतियों के खात्मे से ही समाज का उत्थान होगा।

शिक्षा व स्वास्थ्य पर फोकस जरूरी उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। समाज के विकास में यह दोनों कार्य सबसे ऊपर हैं। इस पर सभी को ध्यान देना होगा। इससे समाज ही नहीं राष्ट्र का भी विकास होगा। इस मौके पर मदन गुर्जर एकलसिंहा, छात्रावास समिति के अध्यक्ष धनराज गुजराल, पृथ्वीराज गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर, हनुमान गुर्जर, कालूराम गुर्जर सहित गुर्जर समाज कई लोग मौजूद थे।

Exit mobile version