केकड़ी, 15 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत लाभार्थियों से संवाद करेंगे। जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि अभियान के तहत पटेल मैदान में सुबह 9 बजे से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजन में विधायक शत्रुघ्न गौतम बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।
पात्र व्यक्ति को मिले योजना का लाभ चौहान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आम जन तक पहुंचाने, योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारम्भ की गई थी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से रूबरू होंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पटेल मैदान में 9 बजे शुरू होगा संवाद कार्यक्रम
