Sunday, September 7, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिजलझूलनी एकादशी पर निकाले रेवाड़ियों के जुलूस, भजनों की स्वर लहरियों के...

जलझूलनी एकादशी पर निकाले रेवाड़ियों के जुलूस, भजनों की स्वर लहरियों के साथ ठाकुरजी ने किया जल विहार

केकड़ी, 03 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर में जलझूलनी एकादशी का पावन पर्व शनिवार को धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दौरान शहर के प्रमुख मंदिरों से ठाकुरजी की भव्य रेवाड़ियां निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पुरानी केकड़ी स्थित चारभुजा मंदिर व कुंज मंदिर समेत अन्य मंदिरों से ठाकुरजी को सुंदर विमानों में बिठाकर बैंड-बाजे व भजन-कीर्तन के साथ जल विहार के लिए ले जाया गया। पूरा माहौल भगवान के जयकारों और भक्तिमय भजनों से गूंज उठा। गायक मण्डलियों ने भजन कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। जल विहार के बाद ठाकुरजी की आरती की गई तथा उनके विमानों को वापस मंदिर ले जाया गया।

RELATED ARTICLES