Sunday, September 7, 2025
Homeसमाजपैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन का मनाया जश्न, जुलूस में गूंजे...

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन का मनाया जश्न, जुलूस में गूंजे कौमी एकता के नारे, लोगों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत

केकड़ी, 05 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस मियांजी की बावड़ी से शुरू होकर भट्टा कॉलोनी, जूनियां गेट, जयपुर रोड, काजीपुरा, अजमेरी गेट, सदर बाजार, खिडकी गेट, माणक चौक, सूरजपोल गेट, भैरूगेट, सरसड़ी गेट, खिड़की गेट, मीर बावड़ी होते हुए पुलिस थाने के पीछे कटला मस्जिद पहुंचा। जुलूस का लोगों ने कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर तहेदिल से इस्तकबाल किया।

केकड़ी: बारावफात के जुलूस में शामिल मुस्लिम धर्मावलम्बी।

पेश किए नातिए कलाम: जुलूस में शामिल मुस्लिम धर्मावलम्बी नबी की शान में नातिये कलाम पेश कर रहे थे तथा युवा व बच्चे कौमी एकता के नारे लगा रहे थे। जुलूस का मुख्य आकर्षण मक्का-मदीना की खूबसूरत झांकियां रही, जिन्हें देखने के लिए मार्गों पर भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह पर तबर्रुक और शरबत के स्टॉल लगाए गए। वक्ताओं ने तकरीर पेश करते हुए हजरत मोहम्मद साहब की जीवनी का परिचय दिया व हिन्दुस्तान में रहने वाले सभी सम्प्रदाय के लोगों को खुलूस, मोहब्बत व एकता से रहने का आव्हान किया।

इन्होंने की शिरकत: जुलूस में भट्टा कॉलोनी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना रईस अहमद, माणक चौक मस्जिद के पेश इमाम अनवारूल हक, बस स्टैंड मस्जिद के पेश इमाम सईद राजा एवं रिसाला मस्जिद के पेश इमाम सहित जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी के संरक्षक सलाम गौरी, सदर चांद मोहम्मद रंगरेज, हबीब मंसूरी, रहीम गौरी, लतीफ देशवाली, महबूब देशवाली, मोहसिन खान, इमरान रंगरेज, अब्दुल हक, सलीम गौरी, सलीम मेवाती, बफाती पठान, सज्जू मंसूरी सहित शहर के विभिन्न मदरसों में तालीम हासिल करने वाले छोटे-छोटे बच्चे, युवा व पुरूष मौजूद थे।

RELATED ARTICLES