Site icon Aditya News Network – Kekri News

सहकार से समृद्धि: विधायक की पहल पर 12 लाख का गोदाम स्वीकृत, प्रधान ने विकास कार्य के लिए दिए 13 लाख, 138 नए सदस्य जुड़े

केकड़ी: सहकारिता विभाग की पत्रिका का विमोचन करते अतिथि।

केकड़ी, 02 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे सहकारिता सदस्यता अभियान के तहत ग्राम सेवा सहकारी समिति लल्लाई मुख्यालय पर गुरुवार को एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। पंचायत समिति केकड़ी के प्रधान होनाहर सिंह राठौड़ ने कैंप का विधिवत उद्घाटन किया। समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि निरंजन सिंह राठौड़ की मौजूदगी में आयोजित इस कैंप में सहकारिता के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। एक ही दिन में महिलाओं व युवाओं को जोड़ते हुए कुल 138 नए सदस्य बनाए गए। इस दौरान अजमेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के ऋण पर्यवेक्षक राजेंद्र कुमार शर्मा ने सहकारिता विभाग की महत्वपूर्ण पत्रिका ‘सहकार से समृद्धि’ का विमोचन किया तथा सदस्यों को उसकी विस्तृत जानकारी दी। कैंप में सहकारिता योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई तथा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया।

समिति को मिली 25 लाख की सौगात: कार्यक्रम के दौरान समिति की आम सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें विकास कार्यों पर चर्चा हुई। समिति सदस्यों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम की अनुशंसा पर राजस्थान सरकार द्वारा समिति को 12 लाख रुपए का गोदाम स्वीकृत हुआ है, जिसके लिए सभी सदस्यों ने विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त पंचायत समिति केकड़ी के प्रधान होनाहर सिंह राठौड़ ने भी समिति में 10 लाख रुपए का टीन शेड व 3 लाख रुपए का फर्श स्वीकृत किया। इस घोषणा पर समिति की ओर से प्रधान राठौड़ का स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस प्रकार समिति को कुल 25 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिली।

समिति की वित्तीय स्थिति मजबूत: समिति व्यवस्थापक विकास शर्मा ने समिति की वित्तीय स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि समिति की डिपॉजिट 6 करोड़ रुपए बैंक में जमा है। सदस्यों को 3.50 करोड़ रुपए का अल्पकालीन ऋण वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि समिति को वर्ष 2024-25 का 6 लाख रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। साथ ही समिति में पैक्स कंप्यूटराइज्ड योजना के तहत ऑनलाइन कार्य भी प्रगति पर है। इस अवसर पर समिति के संचालक मंडल के सदस्य बजरंग लाल जाट, नोरत धाकड़, बद्री लाल धाकड़, राजेंद्र चौधरी, रतनलाल कीर, गणेश पाराशर व समिति कर्मचारी बछराज कुम्हार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Exit mobile version