Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनगर्मी के प्रकोप से बचाव: उपखण्ड अधिकारी ने गांवों का दौरा कर...

गर्मी के प्रकोप से बचाव: उपखण्ड अधिकारी ने गांवों का दौरा कर सुविधाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

केकड़ी, 23 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भीषण गर्मी और हीट वेव के खतरे को देखते हुए बुधवार को उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने ग्राम पंचायत कोहड़ा व मीणों का नयागांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांवों में पानी, बिजली और चिकित्सा सुविधाओं की वर्तमान स्थिति का आकलन किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

उठाए जा रहे है हरसंभव कदम हेमानी ने बताया कि प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक सेवाओं को सुचारू रूप से बनाए रखा जाए ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से संवाद स्थापित किया तथा उन्हें हीट वेव से संबंधित आवश्यक सावधानियों व लू तापघात से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

RELATED ARTICLES