केकड़ी, 25 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भगवान परशुराम के जन्म महोत्सव को लेकर शुक्रवार को ब्राह्मण समाज की बैठक एमएलडी संस्थान में आयोजित की गई। अध्यक्षता हरिप्रसाद शर्मा ने की। बैठक में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा एवं सामूहिक स्नेहभोज को पहलगाम त्रासदी के विरोध में निरस्त करने का निर्णय किया गया। इसके स्थान पर सूक्ष्म रूप से पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमे 28 अप्रैल को सायं 5:15 बजे नगर परिषद कार्यालय से परशुराम सर्किल तक वाहन रैली, इसके बाद परशुराम सर्किल पर दीपदान, हनुमान चालीसा पाठ, आरती व प्रसाद वितरण एवं 29 अप्रैल को प्रातः 7:15 बजे हवन, पूजन व आरती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रसाद वितरण के बाद राजकीय चिकित्सालय में रोगियों को फल वितरित किए जाएंगे।
आतंकी हमले का विरोध: निरस्त किया भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा व सामूहिक भोज का कार्यक्रम

भगवान श्री परशुराम