Site icon Aditya News Network – Kekri News

तथाकथित बाबा के खिलाफ प्रदर्शन 11वें दिन भी जारी, तबियत में सुधार होने पर बुजुर्ग ने फिर शुरू किया अनशन

केकड़ी: सावर में एसडीएम कार्यालय के बाहर परिवार के साथ अनशन पर बैठे बुजुर्ग दंपति।

केकड़ी, 17 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तथाकथित लाल धागा बाबा की मनमानी से प्रताड़ित होकर सावर उपखंड कार्यालय के बाहर जारी अनशन छठवें दिन भी जारी रहा। 80 वर्षीय बुजुर्ग छोटूलाल व उसकी पत्नि शायरी देवी अपने परिवार के साथ सोमवार को भी अनशन पर बैठे रहे। अनशन पर बैठे 80 साल के बुजुर्ग छोटूलाल की शनिवार को तबियत खराब हो गई थी। सोमवार को केकड़ी जिला अस्पताल से छूटटी मिलने के बाद वह फिर से धरने पर बैठ गया है। बुजुर्ग दंपति व उनके परिजन 500 साल पुराने भैरुजी मंदिर को तोड़ने के मामले में कथित लाल धागा बाबा को गिरफतार करने की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नही मिलेगा वे अनशन से नही उठेगें।

नहीं हो रही सुनवाई: बुजुर्ग दम्पत्ति का कहना है कि लगातार ग्यारह दिन (5 दिन धरना व 6 दिन अनशन) से वे परिवार के साथ सर्दी में रातभर सड़क के किनारे एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन फिर भी प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की है। विरोध प्रदर्शन व अनशन के बावजूद कोई कार्रवाई नही होने से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी लगातार सवाल उठ रहे है। 80 साल के बुजुर्ग दंपति सहित परिवार पुलिस प्रशासन पर लाल धागा बाबा के प्रभाव में आकर उनके पुत्र सत्यनारायण पर द्वेषता पूर्ण कार्यवाही का आरोप लगाते हुए अनशन पर बैठे है। कथित लाल धागा बाबा के खिलाफ कई शिकायतें है पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

Exit mobile version