केकड़ी, 09 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सोमवार रात को सरवाड़ उपखंड के स्यार के पास बागिरयों की ढाणी में एक बड़ा हादसा हो गया। दो साल पहले बना एक दो मंजिला पक्का मकान सीलन के कारण अचानक ढह गया। मकान गिरने से हुआ जोरदार धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग सकते में आ गए। हादसे के समय इस मकान के बगल में बने एक कच्चे मकान में सो रहे 85 वर्षीय चंदवा खटीक पुत्र भैरू खटीक व उनकी पत्नी 80 वर्षीय बदाम मलबे की चपेट में आ गए। तेज आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने बचाव कार्य शुरू किया।

अस्पताल में उपचार जारी: ग्रामीणों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला तथा तत्काल केकड़ी स्थित राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पर तहसीलदार बंटी राजपूत भी अस्पताल पहुंची और घायलों के उपचार की जानकारी ली। गनीमत यह रही कि ढहे हुए पक्के मकान में कोई नहीं रह रहा था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जाता है कि मकान मालिक किशन लाल अपने परिवार के साथ जयपुर में काम करता है तथा बुजुर्ग दंपती बड़े बेटे गजानंद खटीक के कच्चे मकान में रहते है।