Thursday, May 1, 2025
Homeशिक्षाराजस्थान बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को, दस लाख से ज्यादा विद्यार्थियों...

राजस्थान बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को, दस लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का इंतजार होगा खत्म

केकड़ी, 28 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 10वीं का रिजल्ट बुधवार ​को शाम पांच बजे घोषित किया जाएगा। बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा रिजल्ट जारी करेंगे। दसवीं में 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे। परीक्षा 7 से 30 मार्च के बीच हुई थी। इसके साथ ही, प्रवेशिका का रिजल्ट भी जारी होगा। इसमें 7 हजार 63 स्टूडेंट्स हैं।

लोकसभा चुनाव के कारण रिजल्ट में हुई देरी बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि बोर्ड प्रशासन ने परिणाम जारी करने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 90.49 प्रतिशत रहा था। यह रिजल्ट परीक्षा समाप्ति के 50 दिन बाद जारी किया गया। इस साल लोकसभा चुनाव के कारण देरी हुई और रिजल्ट करीब 60 दिन बाद जारी होगा।

RELATED ARTICLES