Site icon Aditya News Network – Kekri News

राजस्थान बजट 2024: भाजपा ने बताया जन कल्याणकारी, कांग्रेस ने कहा उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी सरकार

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 10 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान का बजट पेश किया‌। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेताओं ने इसे विकास करने वाला बताते हुए सराहना की है वहीं कांग्रेस नेताओं ने इसे निराशाजनक बताया है।

शत्रुघ्न गौतम, विधायक केकड़ी

यह बजट लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुखी तथा सर्वसमावेशी बजट है। सरवाड़ में कॉलेज, केकड़ी में आयुष औषधालय आदि खोलने की घोषणा हुई है। पेयजल योजना के लिए 50 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। सड़कों के चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए बजट स्वीकृत होने से क्षेत्र का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा। बजट घोषणाओं से प्रदेश के आर्थिक व सामाजिक विकास का ताना बाना मजबूत होगा। कुल मिलाकर बजट लोकहितकारी है। इसमे हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। शत्रुघ्न गौतम, विधायक केकड़ी

होनहार सिंह राठौड़, प्रधान, पंचायत समिति, केकड़ी

आज के बजट से प्रदेश के विकास को और मजबूती मिलेगी। वित्तमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर चलकर सबके कल्याण का बजट पेश किया है। बजट पूरी तरह संतुलित एवं स्वागत योग्य है। सरकार ने बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा है। बजट पूरी तरह जनता के लिए समर्पित है। बजट प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। कुल मिलाकर बजट विकासकारी है। होनहार सिंह राठौड़, प्रधान, पंचायत समिति केकड़ी

शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, पूर्व अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केकड़ी

राज्य की भाजपा सरकार ने बिना किसी विजन के बजट पेश किया है। सरकार ने सिर्फ थोथी घोषणाएं की हैं। फरवरी में सरकार ने जो बजट पेश किया था, इसका 25 प्रतिशत काम भी अब तक धरातल पर नहीं हुआ है। सरकार ने गेहूं के एमएसपी को लेकर अपना वादा पूरा नहीं किया ना ही हरियाणा के बराबर डीजल-पेट्रोल की दर करने का वादा पूरा किया है। सरकार ने बजट में आमजन को राहत पहुंचाने का कोई काम नहीं किया है। शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, पूर्व ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष, केकड़ी

हेमंत जैन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष, केकड़ी

बजट में उम्मीद थी कि नए बने जिलों में बेहतर सुविधाओं के लिए जिला स्तरीय कार्यालय खोलने पर फोकस रहेगा, मगर ऐसा कुछ नहीं किया गया। जिससे आमजन में निराशा है। केकड़ी में जिला न्यायालय खुलने की उम्मीद थी, मगर वह भी नहीं हो पाया। भाजपा की सरकार सिर्फ जुमलेबाजी में विश्वास करती है, धरातल पर कुछ भी नहीं करती है। हेमंत जैन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष, केकड़ी

बजट में केकड़ी जिले को क्या मिला बजट में केकड़ी-सरवाड़-नसीराबाद-सावर-देवली सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए 15 करोड़ रुपए, केकड़ी-रामथला-नेगड़िया-देवली सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए 10 करोड़ और मालपुरा-रिण्डलिया-मान्दोलाई-खेजड़ा का बास-देवगांव-बघेरा-हिसामपुर-नासिरदा-देवली सड़क चौड़ाईकरण कार्य के लिए 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति की गई है। इसी के साथ सरवाड़ कस्बे में कॉलेज खोलने, प्रान्हेड़ा गांव में जर्जर छात्रावास का पुनर्निर्माण करने, केकड़ी जिले के टोडारायसिंह कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपजिला अस्पताल, मोर के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई है।

केकड़ी को मिली बड़ी सौगात सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में केकड़ी को बड़ी सौगात देते हुए केकड़ी में संचालित आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी औषधालय को जिला आयुष औषधालय में क्रमोन्नत किया है। इसके अलावा केकड़ी जिले के टोडारायसिंह शहर में शहरी पेयजल योजना के अंतर्गत 50 करोड रुपए की लागत से उच्च जलाशय व पाइपलाइन डालने का कार्य किया जाएगा। इसमें टोंक जिले का मालपुरा, देवली व अलीगढ़ एवं केकड़ी जिले का टोडारायसिंह कस्बा शामिल है। थड़ोली से केकड़ी के मध्य भासूं गांव के समीप पाइप लाइन के लिए 24.81 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। इसी प्रकार जयपुर—भीलवाड़ा (193 किलोमीटर) समेत प्रदेश में कुल 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे की डीपीआर बनाने के लिए 30 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

Exit mobile version