Friday, March 14, 2025
Homeशासन प्रशासनराजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) की तारीख का ऐलान, एक महीने तक...

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) की तारीख का ऐलान, एक महीने तक कर सकेंगे आवेदन, ओएमआर शीट में पहली बार मिलेंगे 5 ऑप्शन

केकड़ी, 11 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 अगले साल 27 फरवरी को होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को परीक्षा की डेट का ऐलान किया। REET के लिए 16 दिसंबर से आवेदन फॉर्म भरना शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 है। बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट की वैलिडिटी लाइफटाइम रहेगी।

यह लगेगा शुल्क रीट लेवल वन और टू के लिए अलग-अलग अप्लाई करने पर प्रत्येक के लिए 550 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं, दोनों के लिए एक साथ आवेदन करने पर 750 रुपए शुल्क लगेगा।दोनों लेवल के लिए अलग-अलग पारी में एग्जाम होगा। पहली पारी में एग्जाम सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक होगा। दूसरी पारी में एग्जाम दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक होगा।

हर सवाल का जवाब देना जरूरी पहली बार ओएमआर शीट में 5 ऑप्शन मिलेंगे और हर सवाल का जवाब देना जरूरी होगा। खाली छोड़ने पर नंबर भी कटेंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी।

क्या है रीट रीट राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए आयोजित की जाती रही है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES