Site icon Aditya News Network – Kekri News

रविन्द्र सिंह भाटी के पक्ष में लामबंद हुआ राजपूत समाज, जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर की विशेष सुरक्षा देने की मांग

केकड़ी: जिला कलक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपते राजपूत समाज के लोग।

केकड़ी, 03 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजपूत समाज ने शुक्रवार को जिला कलक्टर श्वेता चौहान को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपकर शिव विधायक और बाड़मेर से लोकसभा प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी को विशेष सुरक्षा देने की मांग की है। जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह ढ़ोस ने बताया की हाल ही में शिव विधायक रविन्द्र भाटी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां दी गई है। इस प्रकार खुले आम एक विधायक को धमकी दी जा रही है तो आम नागरिक किस प्रकार सुरक्षित रहेगा। ज्ञापन में पुलिस विभाग को निर्देश देकर रविन्द्र भाटी और उनके परिवार को उच्च श्रेणी कि सुरक्षा देने की मांग की गई है।

ये रहे मौजूद ज्ञापन देने के दौरान श्री राजपूत सभा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह ढोस, केकड़ी राजपूत सभा अध्यक्ष नरपत सिंह गुलगांव, शंकर सिंह गौड़, सावर उपप्रधान प्रभाकरण सिंह, चंद्रवीर सिंह चौसला, विजयराज सिंह जालिया, गोपाल सिंह कादेडा, दशरथ सिंह भराई, भगवान सिंह देवगाांव, शक्ति सिंह हरपुरा, भूपेन्द्र सिंह सापुण्दा, जय राजपुताना संघ के विक्रम सिंह नयावास, शंकर सिंह निमोद, रवींद्र सिंह पीपलाज, प्रेम सिंह चौसला, दुष्यंत सिंह केबानिया, दिग्विजय सिंह कणौंज, सत्वेन्द्र सिंह दाबड़दूम्बा, भानु प्रताप सिंह जोताया, राजबहादुर  सिंह बिलिया मौजूद रहे।

Exit mobile version