केकड़ी, 07 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी में गुरुवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में ‘राखी बनाओ’ और ‘मेहंदी बनाओ’ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह व जोश के साथ भाग लिया। आयोजन की शुरुआत में संस्थान सचिव चंद्र प्रकाश दुबे, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक व प्रतियोगिता प्रभारी रितिका खींची ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।
ये रहे विजेता: प्रधानाचार्य पारीक ने बताया कि राखी बनाओ प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता का परिचय देते हुए मोती, सितारों, धागों व फूलों का इस्तेमाल कर एक से बढ़कर एक मनमोहक राखियां बनाई। इस प्रतियोगिता में योगेश माहेश्वरी ने प्रथम, वीरेंद्र साहू ने द्वितीय व प्रदीप शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी बनाओ प्रतियोगिता में छात्राओं ने पारंपरिक, आधुनिक व फ्लोरल जैसे विभिन्न प्रकार के डिजाइन बनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रतियोगिता में गुलनाज ने प्रथम, कौशर खान ने द्वितीय व गोरी खटीक ने तृतीय स्थान हासिल किया।
विजेताओं को किया पुरस्कृत: अतिथियों ने इस सफल आयोजन पर सभी प्रतिभागियों की सराहना की व विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता और कलात्मकता को बढ़ावा देना है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते है व उनकी छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का मौका देते हैं। अंत में उन्होंने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी व शांति मंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
बनाई आकर्षक राखियां: इसी प्रकार श्री मिश्रीलाल दुबे बालिका उच्च माध्यमिक अकादमी में आचार्या दीपाली कंवर ने बालिकाओं को राखी बनाना सिखाया। प्रधानाचार्या विनिता जोशी ने बताया कि इस मौके पर आयोजित राखी मेकिंग प्रतियोगिता में मिताली साहू व चिराग शर्मा ने प्रथम, करण व प्रियल राठौड़ ने द्वितीय एवं इनाया व प्रियल साहू ने तृतीय तथा चित्र बनाओ प्रतियोगिता में नैंसी मीना ने प्रथम, प्रीति ने द्वितीय एवं अमिशा खटीक व पलक खटीक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वक्ताओं ने कहा कि रचनात्मकता व कौशल विकास के इस हुनर से हम अपने जीवन में अर्थ की पूर्ति भी कर सकते है।