केकड़ी, 29 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी, श्री क्षत्रिय सभा केकड़ी एवं श्री साईं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केकड़ी के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 8 जून को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। श्री क्षत्रिय सभा के कोषाध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़ ने बताया कि वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में जयंती के एक दिन पहले आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन अजमेर रोड़ स्थित राजपूत समाज छात्रावास में किया जाएगा। इस मौके पर रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन कर प्रचार अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस शिविर में युवाओं, शिक्षण संस्थानो, कोचिंग सेंटर, स्कूल के विद्यार्थियों, व्यवसायियों एवं सरकारी व गैर सरकारी नौकरी करने वाले लोगों समेत आमजन की भागीदारी रहेगी।
ये रहे मौजूद इस मौके पर क्षत्रिय सभा के सचिव बहादुर सिंह शक्तावत, कोषाध्यक्ष शंकर सिंह गौड़, पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, दशरथ सिंह भराई, चंद्रवीर सिंह चौसला, निरंजन सिंह राठौड़, भगवान सिंह राठौड़, विक्रम सिंह नयावास, शक्ति सिंह हरपुरा, शंकर सिंह राठौड़, रविंदर सिंह पिपलाज, गोपाल सिंह बिलिया, नरेंद्र सिंह धुवालिया, हनुमान सिंह, श्री साईं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केकड़ी के निदेशक अरुण कुमार सिंहल एवं भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के संरक्षक रामनरेश विजय, अध्यक्ष महेश मंत्री, सचिव दिनेश वैष्णव, कोषाध्यक्ष भगवान महेश्वरी, व्यवस्थापक रामगोपाल सैनी, कैलाश चंद जैन, विष्णु शर्मा, वासु कोरानी, विशाल कोठारी, नंदलाल गर्ग, कमल विजयवर्गीय, सर्वेश विजय, महावीर पारीक, निहालचंद जैन, विमल कोठारी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।