केकड़ी, 11 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर बेतरतीब पार्किंग के कारण बुधवार को दिनभर जाम के हालात रहे। इस दौरान तीनबत्ती चौराहे के आसपास की स्थिति बेहद खराब रही। यातायात व्यवस्था बे-लगाम होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। आमजन की सूचना पर यातायातकर्मी मौके पर पहुंचे और जाम को सुचारू करवाया, लेकिन यातायातकर्मियों के जाने के बाद फिर से वही हालात हो गए।
दिनभर रही परेशानी बताया जाता है कि बुधवार को राजकीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रतिभागियों ने विद्यालय के बाहर सड़क के दोनों ओर वाहन पार्क कर दिए। जिससे मार्ग बेहद संकरा हो गया। केकड़ी शहर में यातयात का सबसे ज्यादा दबाव इसी मार्ग पर रहता है तथा बुधवार को बेतरतीब पार्किंग के कारण हालात बेहद भयावह हो गए। जानकारी के अनुसार यहां जाम सुबह 12 बजे शुरू हुआ, जो सायं 4 बजे तक लगातार जारी है।
प्रशासन बनाए सुव्यवस्थित व्यवस्था आसपास के लोगों के अनुसार तीनबत्ती चौराहा के समीप स्थित पोस्ट ऑफिस के बाहर थड़ी चालकों ने अतिक्रमण कर रखा है। जबकि यह पूरा क्षेत्र नोन वेंडिंग जोन के तहत आता है। वेंडर जोन पॉलिसी की अनुपालना नहीं होने से ठेला संचालकों ने मनमर्जी चला रखी है। यातायात प्रबंधन की समुचित व्यवस्था नहीं होने से वाहन चालक व थड़ी संचालक मनमर्जी का राज चला रहे है। कोई भी किसी की सुनने के लिए तैयार ही नहीं है।