Tuesday, September 16, 2025
Homeशिक्षाराव अमर सिंह विद्यालय का 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा बेमिसाल, 99.17...

राव अमर सिंह विद्यालय का 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा बेमिसाल, 99.17 प्रतिशत अंक के साथ श्री आछेरा ने किया टॉप, साक्षी को 97 एवं रुद्राक्ष को 96.50 प्रतिशत अंक मिले

केकड़ी, 28 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 के परीक्षा परिणामों में राव अमर सिंह सेकेंडरी विद्यालय के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस साल श्री आछेरा (पुत्री राजकुमार आछेरा) ने 99.17% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है। वहीं साक्षी व्यास (पुत्री मुकेश कुमार) ने 97.00% व रुद्राक्ष कदंब चौहान (पुत्र अरविन्द कुमार) ने 96.50% अंक प्राप्त किए है।

उचित मार्गदर्शन से पाया मुकाम: विद्यालय निदेशक रघुराज सिंह ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को श्रेय दिया है। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व आगे भी इसी तरह सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से विद्यालय, अभिभावकों और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।

RELATED ARTICLES