केकड़ी, 16 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना पुलिस ने विवाहिता के साथ दुराचार के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। सरवाड़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह ने बताया कि गत 14 अप्रैल को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बिड़ला थाना सरवाड़ निवासी सांवरलाल योगी पुत्र कालूनाथ योगी ने जबरन घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया। शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे जेठ के पुत्र ने आरोपी से छुड़वाया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग छूटा। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की।
विशेष टीम का किया गठन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने आसूचना एकत्रित कर आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। बाद में आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में अजमेर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी सत्यवान सिंह एवं कांस्टेबल कल्याण सिंह, गणेश व बाबूदान शामिल है।