केकड़ी, 24 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उन्नीस वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके गांव के एक युवक ने 3-4 साल से उसका पीछा किया और घर में घुसकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने दुष्कर्म के फोटो और वीडियो बना लिए और उसके आधार पर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी डरा धमकाकर अब तक उससे 40 हजार रुपए ले चुका है।

बढ़ती गई आरोपी की हिमाकत गत 18 फरवरी को भी युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने डर के मारे यह बात अपने परिजनों को नहीं बताई, लेकिन जब आरोपी की हरकतें बढ़ती गईं तो उसने हिम्मत करके अपने परिजनों को बताया। पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।