Site icon Aditya News Network – Kekri News

रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने शहरी व ग्रामीण इलाकों का किया दौरा, तनाव की स्थिति से निपटने की बनाई रूपरेखा, तैयार किया एक्शन प्लान

केकड़ीः भौगोलिक परिस्थितियों का जायजा लेने पहुंची रैपिड एक्शन फोर्स की टीम।

केकड़ी, 18 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जयपुर में तैनात रैपिड एक्शन फोर्स की 83 बटालियन ​की एक प्लाटून ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर भौगोलिक स्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने इलाके की जनसंख्या व साक्षरता सहित पिछले वर्षों में हुई तनाव की घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं आपात स्थिति में किस ढंग से नियंत्रण किया जाए इसकी रूपरेखा तैयार की। सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने दल को विभिन्न इलाकों का दौरा करवाया। रैपिड एक्शन फोर्स की दल प्रभारी सहायक कमाण्डेट ​नंदिनी शर्मा ने बताया कि यह नियमित रूप से किया जाने वाला परिचितीकरण अभ्यास है।

केकड़ीः रुट मार्च करती रैपिड एक्शन फोर्स की टीम।

ग्रामीण क्षेत्रों का भी किया अध्ययन: इसमे शहर में होने वाले साम्प्रदायिक तनाव के दौरान स्थिति को संभालने के लिए की जाने वाली कवायद का एक्शन प्लान तैयार किया गया है। साथ ही गली-मोहल्लों की भौगोलिक बनावट, आबादी का स्वरूप सहित अन्य विषयों पर गहन चर्चा की गई है। तनाव के दौरान किस स्तर की सख्ती की जा सकती है तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कौनसे उपाय अपनाए जाने चाहिए, इस पर भी विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों का भी अध्ययन किया।

Exit mobile version