Site icon Aditya News Network – Kekri News

पांच माह से फरार रेपिस्ट गिरफ्तार, दुष्कर्म के टॉप—10 वांछित अपराधियों में है शामिल

कार्यालय सरवाड़ थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिला अंतर्गत सरवाड़ थाना पुलिस ने विवाहित महिला का अपहरण कर दुराचार करने एवं अन्य व्यक्ति को बेचने के मामले में पिछले पांच माह से फरार चल रहे टॉप टेन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रकरण के तथ्यों के अनुसार पीड़िता ने गत 12 फरवरी 2024 को सरवाड़ थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई की पिपरोली धाकड़ान थाना सरवाड़ निवासी शिवलाल पुत्र घीसालाल उसे बहला फुसलाकर मानेसर (हरियाणा) ले गया। जहां शिवलाल ने जबरन उसके साथ बलात्कार किया।

घर में बंधक बनाकर किया दुराचार रिपोर्ट के अनुसार बाद में आरोपी शिवलाल ने उसे करखेड़ी थाना बसौली जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी विनोद मीणा उर्फ चौटाला उर्फ संजय (31) पुत्र भूरेसिंह को बेच दिया। इस दौरान विनोद ने उसे घर में बंधक बनाकर रखा तथा जबरदस्ती बलात्कार किया। मौका मिलने पर उसने पति को सूचना दी। बाद में पति ने पुलिस की सहायता से उसे छुड़वाया। पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए तीन माह बाद गत मई माह में आरोपी शिवलाल को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अन्य आरोपी विनोद मीणा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।

केकड़ी: सरवाड़ थाना पुलिस की गिरफ्त में रेप का आरोपी।

पांच माह बाद मिली सफलता प्रकरण महिला अत्याचार से संबंधित होने के कारण पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में गठित विशेष टीम ने दुष्कर्म के टॉप टेन आरोपियों में शुमार विनोद मीणा की तलाश जारी रखी। लगातार पांच माह के प्रयासों के बाद पुलिस ने करखेड़ी थाना बसौली जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी विनोद मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

न्यायालय ने भेजा जेल पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में अजमेर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सरवाड़ थाना अधिकारी सत्यवान सिंह, एएसआई रामधन, कांस्टेबल सरदार, कल्याण सिंह दीपक व अर्जुन यादव शामिल है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

तीन माह से फरार रेपिस्ट गिरफ्तार, विवाहिता को बहला—फुसलाकर भगाने एवं बाद में बलात्कार कर अन्य को बेचने का है आरोप

Exit mobile version