Site icon Aditya News Network – Kekri News

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान: स्वस्थ और आत्मनिर्भर पंचायत की अवधारणा को लेकर एएनएम को दिया प्रशिक्षण

केकड़ी: पंचायत समिति में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि।

केकड़ी, 18 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पंचायतीराज मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2024-25 के तहत जीपीडीपी/एलएसडीजी का एक दिवसीय एएनएम प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को पंचायत समिति केकड़ी के सभागार में आयोजित किया गया। प्रधान होनहार सिंह राठौड़ व विकास अधिकारी दिशी शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। वक्ताओं ने प्रशिक्षण से संबंधित जानकारियों से अवगत कराया। प्रशिक्षण में पंचायत समिति केकड़ी क्षेत्र के समस्त एएनएम उपस्थित रहे।

ग्राम विकास पर दिया जोर मास्टर ट्रेनर एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी रमेश चन्द्र गुर्जर द्वारा सतत विकास के लक्ष्यों का स्थायीकरण के लिए पंचायत की विकास योजना 09 संकल्प का समावेशन की जानकारी दी गई। गरीबी मुक्त, आजीविका युक्त पंचायत संकल्प के तहत ग्राम पंचायत क्षेत्र में सभी परिवारों के आवास, महिलाओं का आर्थिक विकास, रोजगार सृजन एवं आजीविका संसाधानों का संवर्धन, खाद्य एवं सामाजिक सुरक्षा योजना में पात्र परिवारों को लाभ दिलाने की प्रक्रिया की जानकारी दी।

केकड़ी: पंचायत समिति में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद एएनएम।

लक्ष्य प्राप्त करने के बताए गुर इसी तरह उन्होंने स्वस्थ पंचायत, बाल हितेशी पंचायत, पर्याप्त जल संसाधन युक्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, ढांचागत आत्मनिर्भर पंचायत, सामाजिक सुरक्षित एवं न्याय पंचायत, सुशासन युक्त पंचायत एवं महिला हितेशी पंचायत के संकल्पों के तहत पंचायत स्तर पर लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयासों की जानकारी दी तथा एएनएम के द्वारा ग्राम पंचायत में उक्त संकल्पों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई।

गतिविधियों से कराया अवगत दक्ष प्रशिक्षक एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा महिला एवं बाल विकास हितेशी पंचायत के तहत पंचायत स्तर से होने वाली गतिविधियों एवं राज्य एवं केन्द्र सरकार के महिला एवं बाल विकास से सम्बन्धी समस्त प्रकार की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में गुलाब चन्द सामरिया कनिष्ठ सहायक, भूपेन्द्र हिनोनिया कनिष्ठ सहायक एवं राजकुमार कीर ब्लॉक कार्डिनेर स्वच्छ भारत मिशन ने संबंधित जानकारियां प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की।

Exit mobile version