Tuesday, October 14, 2025
Homeदेशराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन, अनुशासन व राष्ट्रभक्ति का दिया संदेश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन, अनुशासन व राष्ट्रभक्ति का दिया संदेश

केकड़ी, 21 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को शिवाजी शाखा कृष्णानगर की ओर से एक भव्य पथ संचलन निकाला गया। यह पथ संचलन अजमेर रोड स्थित वैष्णव बैरागी धर्मशाला से शुरू हुआ। जिसमें स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाकर अनुशासन का परिचय दिया। यह पथ संचलन शहर के मुख्य मार्गों जैसे अजमेर रोड, कल्याण कॉलोनी, शक्ति कंपटीशन स्कूल, शिव मंदिर, दर्जी धर्मशाला व एक्सिस बैंक से होते हुए गुजरा। पथ संचलन का समापन वैष्णव बैरागी धर्मशाला में हुआ।

केकड़ी: पथ संचलन का पुष्पवर्षा से स्वागत करते क्षेत्रवासी।

पुष्पवर्षा से किया स्वागत: रास्ते में कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। इस अवसर पर खंड संघचालक सुभाष चंद भाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ के लक्ष्यों एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पथ संचलन का उद्देश्य समाज में अनुशासन, देशभक्ति व एकता का संदेश देना है। इस दौरान बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES