Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजजीनगर समाज के चुनाव में रतन पंवार बने अध्यक्ष, सुरेश चौहान को...

जीनगर समाज के चुनाव में रतन पंवार बने अध्यक्ष, सुरेश चौहान को महामंत्री का जिम्मा

केकड़ी, 01 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जीनगर समाज संस्थान केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी का गठन निर्वाचन अधिकारी प्रेमचंद चंदेल ने सर्वसम्मति से किया। जिसमे रतन पंवार को अध्यक्ष, सुरेश चौहान को महामंत्री, प्रेमचन्द चंदेल, सोभाग मल सिसोदिया व घीसूलाल खाटवा को उपाध्यक्ष, गोविन्द चौहान को कोषाध्यक्ष, कमल सांखला को अंकेक्षक, नंदकिशोर खाटवा को व्यवस्थापक, दीपांकुर चौहान को मीडिया प्रभारी, भंवरलाल चौहान को मुख्य संरक्षक एवं नोरतमल चौहान, गिरधर गोपाल पंवार, राधेश्याम सांखला, जानकी लाल निर्वाण व महावीर कच्छावा को संरक्षक बनाया गया।

ये भी बने पदाधिकारी इसी प्रकार तेजमल पंवार, रतनलाल चौहान, जगदीश टांडेल, रामस्वरूप सोनगरा व विष्णु डाबी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। ये रहे मौजूद इस मौके पर नेमीचंद डाबी, शंकरलाल सिसोदिया, कमल पंवार, रतन लाल बोराणा, गोविंद खाटवा, सुरेंद्र चौहान, धनेश चौहान, हिम्मत पंवार, गौतम चौहान, संदीप चौहान, लाभ चंद चौहान, सत्यनारायण खाटवा, रमेश चंदेल सहित समाज के कई जने उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES