Thursday, August 14, 2025
Homeव्रत एवं त्योहारआंखों से अंगारे बरसाएगा रावण का पुतला, मुकुट से निकलेगी रोशनी, तलवार...

आंखों से अंगारे बरसाएगा रावण का पुतला, मुकुट से निकलेगी रोशनी, तलवार से होगी आतिशबाजी

केकड़ी, 11 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में दशहरा पर्व पर शनिवार को पटेल मैदान में 51 फीट ऊंचे रावण व 35—35 फीट ऊंचे कुम्भकर्ण व मेघनाद के पुतले का दहन किया जाएगा। नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए फतहपुर सीकरी के कफील अहमद फारूकी एवं उनकी टीम के सदस्यों ने रावण, कुम्भकर्ण एवं मेघनाद के पुतले तैयार किए है। नगर परिषद के सहायक प्रशासनिक अधिकारी राम गोपाल चौधरी ने बताया कि रावण दहन के दौरान बूंदी के रऊफ खान एवं उनकी टीम द्वारा भव्य व आकर्षक आतिशबाजी की जाएगी।

निकलेगी शोभायात्रा रावण दहन से पहले विजयवर्गीय समाज के तत्वावधान में कुंज मंदिर से रघुनाथ जी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पटेल मैदान पहुंचेगी। जहां रामचरितमानस के विभिन्न दृष्टांतो सीताहरण, जटायु वध, लक्ष्मण मूर्छा, लंका दहन व रावण वध का सजीव मंचन होगा। रावण दहन के बाद रघुनाथजी की भव्य शोभायात्रा व झांकी बैण्ड-बाजों के साथ पुन: कुंज मंदिर पहुंचेगी।

RELATED ARTICLES