Site icon Aditya News Network – Kekri News

माता-पिता का वंदन कर लिया आशीर्वाद, लायंस क्लब ने किया 21 वरिष्ठजन का सम्मान

केकड़ी: लॉयन्स क्लब की ओर से आयोजित वरिष्ठजन अभिनन्दन समारोह की शुरुआत करते अतिथि।

केकड़ी, 23 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकड़ी की ओर से वरिष्ठजन सम्मान कार्यक्रम के तहत माता-पिता वंदन एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजा से हुई। भागचन्द मून्दड़ा ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने कुल 21 वरिष्ठजन का माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर अभिनन्दन किया एवं वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इनका किया अभिनन्दन इस दौरान नारंगी देवी रांटा, कृष्ण कांता फतेहपुरिया, सोहनी देवी जांगिड़, कैलाश चंद सोनी, ओमप्रकाश मालू, पदमचंद सोनी, छीतरमल न्याती, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, प्रवीण चंद्र कासलीवाल, मधु मूंदड़ा, सोदरा देवी चौधरी, सुशीला कासलीवाल, इंदिरा कंवर सोलंकी, मूली देवी जांगिड़, रामस्वरूप भूतड़ा, राजेंद्र कुमार पांड्या, मुन्नी देवी पांड्या, रामदेव गेरोटिया, प्रेम देवी गेरोटिया, बाबूलाल भगतानी एवं पुष्पा भगतानी का अभिनन्दन किया गया।

केकड़ी: लॉयन्स क्लब की ओर से आयोजित वरिष्ठजन अभिनन्दन समारोह में मंचासीन वरिष्ठजन एवं क्लब सदस्य।

ये रहे मौजूद इस मौके पर लॉयन क्लब के एसएन न्याती, राकेश जैन, निरंजन चौधरी, पदम रांटा, विनय कटारिया, कैलाश चंद्र गर्ग, दिनेश गर्ग, मुरारी लाल गर्ग, जगदीश फतेहपुरिया, अनिल दत्त शर्मा, अरविंद नाहटा, भरत महेश्वरी, भूपेंद्र सिंह सोलंकी, संजय कुमार जैन, पुरुषोत्तम गर्ग, राजेंद्र कुमार सोनी, दिनेश मेवाड़ा, अनिल बंसल, मोनू कुमार जैन, राकेश जोशी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version