केकड़ी, 13 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर रोड स्थित रेगर समाज संस्था भवन परिसर में रेगर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की बैठक आयोजित की गई। आगामी 1 फरवरी को आयोजित होने वाले इस भव्य सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हुई इस बैठक में कई निर्णय लिए गए। बैठक की शुरुआत में पूर्व नर्सिंग अधीक्षक गोपाल लाल वर्मा के विशेष आग्रह एवं समाज के उत्साह को देखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब इस सम्मेलन में 11 के स्थान पर 15 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। समिति ने अब तक प्राप्त सभी आवेदनों की जांच और अवलोकन के बाद इन 15 जोड़ों के नामों को अंतिम रूप (फाइनल) दे दिया है।

नगद लेनदेन पर सख्त हिदायत: मीटिंग में सभी 15 दूल्हा-दुल्हन के परिवारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी परिवार आपस में रुपयों का नगद लेनदेन नहीं करेगा। आयोजन समिति ने दोनों पक्षों को इस संबंध में शपथ भी दिलाई तथा चेतावनी दी कि यदि कोई दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ समाज स्तर पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। दुल्हन पक्ष से कहा गया कि वे अपनी सुविधानुसार ही लग्न की रस्म पूरी करें।

आय-व्यय का ब्यौरा: बैठक के दौरान अब तक हुए धन संग्रहण व आय-व्यय का पूर्ण लेखा-जोखा समाज के सामने पारदर्शिता के साथ प्रस्तुत किया गया। आगामी बैठक में सम्मेलन की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष पारसमल कांसोटिया, सम्मेलन अध्यक्ष दुर्गा लाल कांसोटिया, मीडिया प्रभारी महावीर कांसोटिया, गोकुलराम रेगर, उपाध्यक्ष लोकेश कांसोटिया, चेतन जगरवाल, प्रवीण कांसोटिया, जगदीश हिनोनिया, रतन रेगर, प्रहलाद मिस्त्री, राधेश्याम कांसोटिया, चेतन कोटवाल, मनीष कांसोटिया, सुखलाल रेगर सहित समाज के कई गणमान्य लोग व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

