Site icon Aditya News Network – Kekri News

नेशनल यूथ फेस्टिवल 2025 के लिए पंजीयन प्रारम्भ, चयनित प्रतिभागी को मिल सकता है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का मौका

केकड़ी: माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेते राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थी।

केकड़ी, 04 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में अध्यनरत छात्र छात्राओं को बुधवार को भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के तहत विकसित भारत यंग लीडर्स संवाद कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मीना ने बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 का आयोजन 11 व 12 जनवरी को नई दिल्ली में भारत मंडपम में होगा।

एक लाख युवा लेंगे भाग जिसमें भारत के लगभग एक लाख युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर विकसित भारत बनाने की दिशा में अपने विचार प्रस्तुत कर सकेंगे। ऐसे प्रतिभावान युवाओं का चयन पारदर्शी एवं योग्यता आधारित विभिन्न स्तरों के माध्यम से होगा। इस प्रतियोगिता का पहला दौर 25 नवंबर से प्रारंभ हो गया था। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया।

चार चरण में होगा आयोजन गौरतलब है कि नेशनल यूथ फेस्टिवल 2025 के तहत विकसित भारत क्विज सहित अन्य 10 प्रतियोगिताओं का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए प्रतिभागियों का चयन करने के लिए मंत्रालय एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। इस क्विज में चार चरण है और सभी चार चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रतिभागियों को ही राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के लिए चुना जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को नई दिल्ली में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।

Exit mobile version