Site icon Aditya News Network – Kekri News

मंदिर में तोड़फोड़ से धार्मिक भावनाएं हुई आहत, पुलिस ने मौका मुआयना कर शुरू की जांच

केकड़ी: घटनास्थल का मौका मुआयना करती सिटी थाना पुलिस व इनसेट में खंडित प्रतिमा।

केकड़ी, 12 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर में बड़े तालाब किनारे रामानंद कोट के पास स्थित प्राचीन खेड़ापति बालाजी मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित कर दिया। इस घटना से स्थानीय लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। गुरुवार सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे, तो उन्होंने हनुमान जी की खंडित प्रतिमा देखी। पुजारी ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में जमा हो गए और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की। बताया जाता है कि यहां वर्षों पहले फागी के पास स्थित खेड़ापति बालाजी मंदिर से ज्योत लाकर स्थापित की गई थी।

पहले भी हो चुकी है चोरी की घटनाएं: स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर में पहले भी चोरी की वारदातें हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह घटना असामाजिक तत्वों द्वारा की गई है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की है।

Exit mobile version