Wednesday, July 30, 2025
Homeसमाजपुरानी केकड़ी में 226 साल पुराने रामद्वारा भवन का जीर्णोद्धार शुरू, रामशरण...

पुरानी केकड़ी में 226 साल पुराने रामद्वारा भवन का जीर्णोद्धार शुरू, रामशरण महाराज ने किया भूमि पूजन

केकड़ी, 12 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुरानी केकड़ी स्थित सूरजपोल गेट के पास रामस्नेही संप्रदाय के रामद्वारा भवन के जीर्णोद्धार का कार्य शनिवार को भूमि पूजन के साथ शुरू हो गया। सुबह 12:15 बजे हुए इस शुभ कार्य में रामस्नेही संप्रदाय के युवा संत रामशरण महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नींव का पत्थर रखकर पूजन किया। रामशरण महाराज ने बताया कि यह रामद्वारा 226 वर्ष से अधिक पुराना है तथा इसका ऐतिहासिक महत्व है। यह स्थान कई तपस्वी साधु-संतों की तपस्या स्थली रहा है। जिन्होंने यहां रहकर लोक कल्याण के अनेक कार्य किए हैं। उन्होंने विशेष रूप से रामस्नेही संप्रदाय के संस्थापक संत रामचरण महाराज का उल्लेख किया, जिन्होंने यहीं तपस्या की थी। ऐसी मान्यता है कि उनके अभिमंत्रित जल से रामद्वारा के पास स्थित एक खारे पानी के कुएं का पानी मीठा हो गया था, जिससे आमजन को बहुत लाभ हुआ था।

आचार्य रामदयाल महाराज का मिला वर्चुअल सानिध्य: रामद्वारा सेवा सत्संग समिति के निरंजन तोषनीवाल ने बताया कि रामद्वारा भवन कई स्थानों से जर्जर हो गया था, जिससे किसी भी अनहोनी की आशंका बढ़ गई थी। इसी खतरे को देखते हुए नए भवन के निर्माण का निर्णय लिया गया। शनिवार को हुए भूमि पूजन में अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य रामदयाल महाराज का वर्चुअल सानिध्य भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आनंदीराम सोमानी, महेन्द्र प्रधान, भागचंद पारीक, शंकर माली, रामस्वरूप माली, अमित गर्ग, गंगाराम माली, राम अवतार माली, राजेंद्र विजय, कालूराम माली, तुलसीराम विजय, ओम प्रकाश, कन्हैया लाल, दशरथ जाट, अतुल दाधीच, भगवान शाक्य, श्याम सुंदर विजय सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES