Site icon Aditya News Network – Kekri News

रेसला ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

केकड़ीः उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देने जाते राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) के सदस्य।

केकड़ी, 19 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) ने मंगलवार को ब्लॉक अध्यक्ष विनोद जैन के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक महामंत्री बिरदी चंद सैनी ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में वरिष्ठ व्याख्याता के पद को ‘डाइंग कैडर’ घोषित करना, सभी नव क्रमोन्नत विद्यालयों में व्याख्याता के पद सृजित करना एवं वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक के उप प्राचार्य, प्राचार्य व व्याख्याताओं की डीपीसी (पदोन्नति) शीघ्र पूरी करना शामिल है। सभाध्यक्ष शिव शंकर राठौड़ ने कहा कि यदि सरकार व निदेशालय ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो 21 अगस्त 2025 को बीकानेर निदेशालय पर धरना दिया जाएगा।

रैली व धरने की दी चेतावनी: ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अपेक्षित मांगों को पूरा नहीं किया तो विधानसभा सत्र के दौरान रैली व धरना भी आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर महिला मंत्री रितु पाराशर, संयोजक रामेश्वर चौधरी, सह संयोजक सत्यनारायण वैष्णव, कोषाध्यक्ष हरिनारायण बीदा, व्याख्याता रमा जोशी, देवेंद्र धांधोलिया, राजेंद्र कुमार जैन, रमेश डसानिया, मीता व्यास, हेमंत कुमार भगत, शंकर लाल रेगर, रामदयाल रेगर ,जितेंद्र बज, जेके जाखल, हंसराज मीणा, जितेंद्र शक्तावत, बसंत कुमार जांगिड़, प्रहलाद कुमावत, प्रहलाद मीणा, ललित सिंह, घीसा लाल वैष्णव, सुरेश कुमार लोहार, अब्दुल लतीफ सहित कई अन्य व्याख्याता उपस्थित रहे।

Exit mobile version