Site icon Aditya News Network – Kekri News

रेसला ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का किया स्वागत, शैक्षिक क्षेत्र में प्रगति का जताया विश्वास

केकड़ी: नवपदस्थापित सीबीईओ गोपीलाल कीर का स्वागत करते रेसला के पदाधिकारी व सदस्य।

केकड़ी, 23 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) की केकड़ी ब्लॉक इकाई ने सोमवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBE0) के पद पर हाल ही में कार्यभार संभालने वाले गोपीलाल कीर का गर्मजोशी से स्वागत किया। रेसला के अध्यक्ष विनोद जैन के नेतृत्व में संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने कीर का माल्यार्पण किया तथा साफा बंधवाकर दुपट्टा पहनाया। रेसला मंत्री बिरदीचंद सैनी ने विश्वास व्यक्त किया कि कीर के नेतृत्व में केकड़ी ब्लॉक शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रगति करेगा।

सफलता की मंगलकामना: रेसला टीम केकड़ी ने उनके आगामी कार्यकाल की सफलता के लिए मंगल कामनाएं भी की। इस मौके पर सभाध्यक्ष शिव शंकर राठौड़, संयोजक रामेश्वर चौधरी, सहसंयोजक सत्यनारायण वैष्णव, महिला मंत्री ऋतु पाराशर, जितेंद्र शक्तावत, हेमंत भगत, कोषाध्यक्ष हरिनारायण बीदा, मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष रमेश डसानिया, अशोक पाटीदार, राकेश मीणा, अशोक कीर, सत्यनारायण मीणा सहित कई व्याख्याता उपस्थित थे।

Exit mobile version