Wednesday, April 30, 2025
Homeसामाजिकपर्यावरण को संरक्षित करने का लिया संकल्प, विभिन्न स्थानों पर लगाए फल...

पर्यावरण को संरक्षित करने का लिया संकल्प, विभिन्न स्थानों पर लगाए फल व छायादार पौधे

केकड़ी, 05 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में बुधवार को अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला अस्पताल परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं अन्य ने अस्पताल के पार्क में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 150 पौधे लगाए। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़, उप नियंत्रक डॉ. मुनेश गौड़, नर्सिंग ऑफिसर महावीर झाखल, बुद्धि प्रकाश, अमित शर्मा, धर्मवीर चौधरी, जमादार संजय शर्मा, वार्ड बॉय मनोज बोयत, चालक सरफराज, अंकुर जांगिड़ आदि ने सहयोग किया।

केकड़ी: कृषि कार्यालय में पौधरोपण करती जिला कलक्टर श्वेता चौहान।

पर्यावरण रक्षा—जीवन सुरक्षा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय में जिला कलक्टर श्वेता चौहान के मुख्य आतिथ्य में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने वन संरक्षण में योगदान, भूमि पुनर्स्थापना, मरूस्थलीकरण रोकना, प्लास्टिक व अन्य अपशिष्टों का पुनर्चक्रण करना, पानी व उर्जा की खपत कम करना एवं जैव विविधता की रक्षा के लिए प्रयास करने की शपथ दिलवाई। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक राकेश कुमार अटल व सहायक निदेशक कृषि रामनिवास जांगिड़ आदि ने पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। इस मौके पर कृषि विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

केकड़ी: यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी में पौधारोपण करते चिकित्सकगण।

पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ इसी प्रकार यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी में विश्व पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. पुनीत आर शाह ने उपस्थित प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुमार मीणा, डॉ. स्वाति शर्मा, डॉ. संगीता जैन आदि ने सहयोग किया। संगोष्ठी के बाद चिकित्सकों ने अस्पताल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के औषधीय पौधे लगाए तथा उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

केकड़ी: नगर परिषद में पौधरोपण करती आयुक्त बंटी राजपूत एवं स्टॉफ सदस्य।

एक लाख पौधे लगाने का संकल्प पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बड़ी पहल करते हुए केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने इस वर्ष केकड़ी क्षेत्र में एक लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इसी के तहत बुधवार को नगर परिषद आयुक्त बंटी राजपूत ने परिषद स्थित पार्क में पौधारोपण किया। इस मौके पर सहायक अभियंता विक्रम जोरवाल, कनिष्ठ अभियंता घासीलाल गुर्जर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ सहायक विमल कुमार दाधीच व शशिकांत दाधीच, कनिष्ठ सहायक सिमरन विजय, मईनुद्दीन शेख, करतार मीणा, महावीर घिटाला, पूजा चौधरी, भागचन्द सैनी आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES