केकड़ी, 8 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला समान परीक्षा के तहत सापण्दा रोड स्थित श्री सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कक्षा नौ व कक्षा ग्यारह का वार्षिक परीक्षा शत प्रतिशत रहा। परिणाम समारोह पूर्वक घोषित किया गया। प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल ने बताया कि कक्षा ग्यारह वाणिज्य वर्ग में प्रिंस जैन पुत्र पवन कुमार जैन ने प्रथम, अर्हम कटारिया पुत्र संजय कटारिया ने द्वितीय तथा कनिका जैन पुत्री कमल कुमार जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ये रहा परिणाम कक्षा ग्यारह विज्ञान वर्ग में मिहिका जैन पुत्री नरेन्द्र जैन ने प्रथम, साविनी नागर पुत्री प्रहलाद राय नागर ने द्वितीय तथा प्रियांशी जैन पुत्री राकेश जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा नौ में प्रियांशी साहू पुत्री राधेश्याम साहू ने प्रथम, अंशुल चौधरी पुत्र महावीर सिंह चौधरी ने द्वितीय तथा सहज लोढ़ा पुत्री मुकेश कुमार लोढ़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित समारोह में इन सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया व सचिव आनन्द सोनी ने विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उपप्रधानाचार्य कैलाश चंद शर्मा ने आभार जताया। संचालन आजाद शर्मा ने किया।