Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी में माह के पहले व तीसरे शुक्रवार लगेंगे राजस्व अपील प्राधिकरण के कैंप कोर्ट, आमजन को मिलेगी बड़ी राहत

उपखण्ड कार्यालय, केकड़ी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 26 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने केकड़ी वासियों को बड़ी राहत देते हुए केकड़ी में माह के पहले व तीसरे शुक्रवार को न्यायालय राजस्व अ​पील प्राधिकारी (RAA) अजमेर का कैंप कोर्ट लगाने के आदेश जारी किए है। राजस्व विभाग के शासन उप सचिव हरिसिंह मीणा के हस्ताक्षरों से जारी आदेश के अनुसार केकड़ी, सरवाड़, टांटोटी व सावर तहसील क्षेत्र को केकड़ी कैंप कोर्ट के दायरे में शामिल किया गया है। केकड़ी में कैंप कोर्ट खुलने से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।

बचेगा धन व समय पहले राजस्व संबंधी अपीलों के लिए लोगों को अजमेर की दौड़ लगानी पड़ती थी। जिसमे समय व धन की बर्बादी होती थी। बार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा लंबे समय से RAA कोर्ट की मांग की जा रही थी। विधायक शत्रुघ्न गौतम के प्रयासों से राज्य सरकार ने इस मांग को पूरा करते हुए केकड़ी में कैंप कोर्ट खोलने के आदेश जारी किए हैं। यह कदम स्थानीय जनता की लंबे समय से चली आ रही परेशानी को दूर करेगा और न्याय तक उनकी पहुंच को आसान बनाएगा।

Exit mobile version