Site icon Aditya News Network – Kekri News

विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना व राजस्व वसूली पर जोर, उपभोक्ता सेवा व दक्षता सुधारने के निर्देश

केकड़ी: विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता कार्यालय में आयोजित बैठक में मौजूद निगम के अधिकारीगण।

केकड़ी, 15 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (अविविनिलि) के अधिशाषी अभियंता (पवस) कार्यालय में सोमवार को खंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अधिशाषी अभियंता अरुण जांगिड़ ने की। बैठक में जांगिड़ ने केकड़ी खंड के अंतर्गत आने वाले केकड़ी, सरवाड़ और सावर उपखंडों के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को बढ़ावा देने, कृषि कनेक्शनों को प्राथमिकता से जारी करने और घरेलू, अघरेलू व अन्य श्रेणियों के कनेक्शनों को अविलंब जारी करने पर जोर दिया।

ट्रिपिंग वाले फीडरों की मरम्मत करने के निर्देश: बैठक में राजस्व वसूली को शत-प्रतिशत प्राप्त करने और विद्युत छीजत (नुकसान) कम करने के लिए कंज्यूमर टैगिंग को शत-प्रतिशत सही करवाने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही अधिक ट्रिपिंग वाले फीडरों की मरम्मत और ट्रिपिंग के कारणों की जांच कर उनका तत्काल निस्तारण करने के लिए भी निर्देशित किया गया। इस दौरान केकड़ी खंड के अधीन सभी उपखंडों में ओवरलोड ट्रांसफार्मर के तंत्र सुधार का तकमीना (अनुमानित लागत) बनाने के भी निर्देश दिए गए।

जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश: निगम ने अभियंताओं को नवीन स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जले हुए ट्रांसफार्मरों को समय पर बदलने, खराब मीटरों को बदलने और उपभोक्ताओं की शिकायतों का अविलंब निराकरण करने हेतु भी दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में केकड़ी सहायक अभियंता मुकेश मीणा, सरवाड़ सहायक अभियंता रमाकांत शर्मा, सावर सहायक अभियंता धनराज मीणा के साथ-साथ उपखंडों के सहायक राजस्व अधिकारी व सभी कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।

Exit mobile version