Site icon Aditya News Network – Kekri News

विकास कार्यों की समीक्षा: विधायक शत्रुघ्न गौतम ने जनसमस्याओं के त्वरित समाधान पर दिया जोर, जिला कलक्टर ने दिए अहम दिशा-निर्देश

केकड़ी: पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक में मंचासीन विधायक शत्रुघ्न गौतम, जिला कलक्टर लोकबंधु एवं अन्य अतिथि।

केकड़ी, 25 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से आपसी समन्वय और सहयोग से कार्य करने का आह्वान किया ताकि विकास योजनाओं का लाभ आम जनता तक कुशलतापूर्वक पहुंच सके।

विकास योजनाओं पर मंथन विधायक शत्रुघ्न गौतम ने पेयजल, बिजली और सड़कों से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल भराव की संभावित जगहों की पहचान कर वहां आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, ताकि नागरिकों को इस समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने नालों की सफाई और मरम्मत कार्य को प्राथमिकता देने के लिए भी कहा। इसी के साथ उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

केकड़ी: पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारीगण।

आपसी तालमेल से करें कार्य बैठक में जिला कलक्टर लोकबंधु ने सभी अधिकारियों को आपसी तालमेल से कार्य करने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने एक-एक कर विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विशेष रूप से पानी, बिजली, सड़क और खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े कार्यों पर जोर दिया। उन्होंने इन क्षेत्रों में चल रहे कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके।

पात्र व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ चिकित्सा विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने निर्माणाधीन भवनों की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली और उन्हें जल्द पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि इन योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक प्रभावी रूप से पहुंच सके। नगर परिषद क्षेत्र में बारिश के मौसम से पहले जल भराव की समस्या के समाधान पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

ये रहे मौजूद बैठक में पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा, केकड़ी उपखंड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, सावर उपखण्ड अधिकारी आस्था शर्मा, विकास अधिकारी दिशी शर्मा, केकड़ी तहसीलदार बंटी राजपूत, सावर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव, पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़, नगर परिषद आयुक्त मनोज कुमार मीणा, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता अरूण जांगिड़, सहायक अभियंता मुकेश मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version