केकड़ी, 11 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के बघेरा में सरकारी स्कूल में टेबलेट वितरण में कथित धांधली का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्कूल के तत्कालीन बाबू गौरव कुमार ने राज्य सरकार द्वारा होनहार छात्र-छात्राओं के लिए भेजे गए टैबलेट्स को रोककर रखा। मामला उजागर होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। गुरुवार को गांव का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें विधायक प्रतिनिधि वीरभद्र सिंह राठौड़, गोपी चंद कुम्हार, नवनीत जोशी, राजू सैनी, सोनू राठौड़, पोलूराम गुर्जर आदि शामिल थे, विद्यालय पहुंचा व प्रिंसिपल छोटूराम से मुलाकात की तथा कथित धांधली से अवगत कराया।
प्रिसिंपल को भी नहीं दी जानकारी: ग्रामीणों ने प्रिंसिपल को बताया कि मार्च महीने में ही शिक्षा विभाग ने 5 मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए टैबलेट्स भेजे थे। लेकिन बाबू गौरव कुमार ने इसकी जानकारी प्रिंसिपल को भी नहीं दी और सभी टैबलेट्स अपने पास रख लिए। जब यह मामला सामने आया तो बाबू ने एक छात्रा को घर बुलाकर टैबलेट दिया। लेकिन चार अन्य छात्र अभी भी इससे वंचित हैं। ग्रामीणों ने आरोपी बाबू के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों के बढ़ते विरोध को देखते हुए, प्रिंसिपल ने तुरंत कर्मचारी गौरव कुमार को नोटिस जारी किया और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।