केकड़ी, 24 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुरा से टांकावास के बीच शुक्रवार रात को दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सावर थाना पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई सरदार सिंह ने बताया कि धूंधरी निवासी रामधन कहार (30) पुत्र गणपत कहार शुक्रवार रात को बाइक से सावर की ओर से राजपुरा होते हुए अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान गोविन्दपुरा तिराहे के पास एक मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक के चालक ने लापरवाही बरतते हुए रामधन की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
मौके पर तोड़ा दम: टक्कर इतनी भीषण थी कि रामधन के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना में मृतक की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर सावर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर सावर अस्पताल के चीरघर में रखवाया। शनिवार सुबह पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर दुर्घटनाकारित करने वाले बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मां के बारहवें के बाद हुआ हादसा: इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। घटना का पता चलते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक रामधन की मां का 15 दिन पूर्व ही देहांत हुआ था। वह मां के बारहवें के कार्यक्रम के बाद रिश्तेदारों को बाइक से छोड़ने गया था व वहां से लौटते समय इस काल का ग्रास बन गया। मृतक रामधन शादीशुदा था व उसके दो छोटे बच्चे हैं। वह तीन भाइयों में से एक था।

