केकड़ी, 30 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना इलाके में गुरुवार रात को ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार आमली खेड़ा निवासी भेरूलाल गुर्जर (52) पुत्र भागुता गुर्जर रात को केकड़ी से बाइक पर वापस अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान अजमेर-कोटा राजमार्ग पर पारा के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

चालक ट्रेलर लेकर फरार: ट्रेलर चालक टक्कर मारने के बाद ट्रेलर लेकर मौके से रफूचक्कर हो गया। घटना के बाद राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जिसकी सहायता से घायल को राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने भैरु गुर्जर को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने शव को राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
